Saturday, September 2, 2017

How to solve business problems and become Successful


बिजनेस में आ रही है मुश्किल तो इन 3 आदतों का पालन करे




बिजनेस की प्रकृति भी लाइफ की प्रकृति से मिलता-जुलता है। किसी भी बिजनेस में सबकुछ एक जैसा कभी नहीं होता है। उतार-चढ़ाव भरे सफर में कई बार बिजनेस में मिली असफलता हमें तोड़कर रख देती है। नतीजा यह होता है कि हम उससे आगे नहीं निकल पाते हैं और बिजनेस का घाटा हमारी असफलता की कहानी बन जाता है। आज ये जानकारी पढ़कर आप अपनी असफल कहानी बने उससे पहले एक सफल कहानी में परिवर्तन कर सकते है|

कई बार हम अपने अप्रोच के चलते बिजनेस में घाटा खाते हैं। इसकी मुख्य वजह हमारा किसी से अपने बिजनेश की समस्या पर बाचतीत नहीं करना और सही सलाह नहीं लेना, बिजनेस सही समय पर सही डिसीजन लेना पड़ता है और उस डिसीजन को समय पर किसी काम को लागू नहीं करना भी इसके पीछे एक खास वजह हो सकता है।



अपनी प्रॉबलम को एक डायरी में लिखें :

जब भी आपको परेशानी आए या कोई भी बिजनेश सबंधित कोई सवाल दिमाग में आये तो अपनी डायरी और कलम लेकर तुरंत लिंखना पसनद करे। जब भी आपके पास इस सबंधित सोल्यूशन मिले तो उस सोल्यूशन को भी लिखे | जब तक आपके पास इसका हल नहीं अत तो दिन में कमसे काम एक बार इसे देखे इससे होगा यह की जब आप फुर्सत पर होंगे जैसे के ड्राइव कर रहे हो पेडल चल रहे हो तो ऐसे ही इसका सोल्यूशन आपको मिल जायेगा|

ऐसे व्‍यक्ति से मिलें जो आपको सही राह दे :

जब भी ऐसी मुश्किल आए तो हमेशा ऐसे व्‍यक्ति के बारे में सोचे जिससे आपको अच्छी और सही सलाह मिलें और उससे मिलकर अपनी समस्या बताये। ऐसा व्‍यक्ति आपका दोस्‍त या फैमिली मेंबर कोई भी हो सकता है| वह व्यक्ति आपकी सही सोल्यूशन देगा और समस्या थोड़ी जटिल हे तो एक से ज्यादा व्यक्ति की भी सलाह ले सकते है|  दूसरे को बात करने से  आपको होंसला मिलेगा और अपने अंदर से ताकत भी बढ़ेगी|

बिजनेस के अलावा कोई काम करें :

निराशा के दौरान आप छोटे मोटे काम करें। इसमें आप गाना सुनना, बाग़ में पैदल चलना और जो भी कोई काम आपको अच्छा लगे वह करे| इससे आपका ध्यान कही और लगेगा और आपका डिप्रेशन कम होंगे फिर उसके बाद आपको जो सोल्यूशन आपके दिमाग में आएगा वह गजब का होंगा|


No comments:

Post a Comment